जयपुर, (विसं) : प्रदेश में चुनावी मैदान सज चुका है, आचार संहिता लागू होते ही बसपा ने 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसके पहले बसपा दो टुकड़ों में 3 व 2 कुल 5 प्रत्याशी का पहले ही ऐलान कर चुकी है।
सोमवार को जारी सूची के अनुसार डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बानसूर से मुकेश यादव, बयाना-रूपवास से मदन मोहन भंडारी तो दौसा से रामेश्वर बनियाना गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा है।
इसके पहले बसपा धौलपुर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद, नदबई से खेमकरण तेली, करौली से रविंद्र मीणा, खेतड़ी से मनोज घुमरिया को चुनावी मैदान में उतार चुकी है।