गहलोत ने लगाया आरपीएससी पर दाग,आचार संहिता से पहले सदस्य बनना भी रेवड़ी बांटने जैसा”

Share:-

RPSC का राजनीतिकरण व कांग्रेसीकरण किया

भ्रष्टाचार के आरोपी लोगों को बनाया सदस्य

दौसा, 9 अक्टूबर : राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सोमवार को दौसा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदर्श आचार संहिता से 1 घंटे पहले ही आरपीएससी के मेंबर नियुक्त किए हैं जिनमें कांग्रेस के लोगों को शामिल किया है। ऐसे में उन्होंने आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था का कांग्रेसीकरण और राजनीतिकरण किया है। उन्होंने कहा कि दो सदस्य तो ऐसे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप है। ऐसे में आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी पर दाग लगाने का काम किया है उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समाज नहीं जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोर्ड नहीं बनाया सिर्फ मीणा समाज को छोड़कर। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी के सदस्य हो या फिर विभिन्न समाजों के बोर्ड सब जगह रेवड़ियां बांटने का काम किया है और जातिगत जनगणना की बात भी भी रेवड़ी बांटने जैसा ही है। इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी के मामले में कहा कि ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस राजस्थान की जनता को गुमराह कर रही है क्योंकि ईआरसीपी का जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया था वह 50% जल निर्धनता पर तैयार किया गया था ऐसे में 75% जल निर्भरता का प्रोजेक्ट तैयार करके केंद्र सरकार को भेजना चाहिए था और मध्य प्रदेश सरकार की एनओसी भी लेनी चाहिए थी लेकिन राजस्थान की सरकार ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस परियोजना को पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आज से आदर्श आचार संहिता लागू करती है ऐसे में उन्हें विश्वास है कि दौसा जैसे संवेदनशील जिले में जहां पर बूथ कैपचरिंग एक ट्रेंड हुआ करता था उस जिले में शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराने में प्रशासन सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *