सांसद किरोडी लाल मीणा के बेहद करीबी माने जाते हैं रामविलास मीणा
लगातार दूसरे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बनाया रामविलास मीणा को प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि लालसोट में रहा भ्रष्टाचार का बोलबाला अबकी बार होगा लालसोट में बदलाव,
दौसा, 9 अक्टूबर : आचार संहिता लगने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें दौसा के लालसोट से रामविलास मीणा को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है। लालसोट के पूर्व विधायक रामसहाय मीणा के पुत्र रामविलास मीणा को दूसरी बार पार्टी ने टिकट दिया है। 2018 के चुनाव में रामविलास मीणा चुनाव हार गए थे, रामविलास मीणा को सांसद किरोड़ी लाल मीणा का बेहद करीबी माना जाता है। इधर टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा का उनके विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालसोट की जनता बदलाव चाहती है और पिछले 5 साल से भ्रष्टाचार से परेशान है। स्थानीय विधायक ने जनता की सुनवाई नहीं की और उन्हें गेट आउट शब्द का उपयोग करके बार-बार भगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान ने जो विश्वास जताया है उसे विश्वास पर खरे उतरेंगे और लालसोट से प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीतेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और जनता अब राजस्थान में बदलाव का मूड बन चुकी है।