ओबीसी मोर्चा की बैठक ले रहे थे, तब कार्यकर्ता ने बताया नानजी आपका टिकट हो गया फाइनल
उदयपुर, 09 अक्टूबर(ब्यूरो): जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खेरवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा ने फिर से नानालाल अहारी पर भरोसा जताया है। अहारी खेरवाड़ा से दो बार विधायक रह चुके हैं। जिस समय उनका पार्टी से टिकट फाइनल हुआ, तब वह सेमारी में ओबीसी मोर्चा की ओर से खेरवाड़ा में आगामी 11 अक्टूबर को आयोजित सम्मेलन की तैयारी बैठक ले रहे थे कि एक कार्यकर्ता ने उन्हें बताया था कि नानजी आपका टिकट फाइनल हो गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद वह बैठक स्थल से सीधे मां अम्बे के मंदिर पहुंचे तथा दर्शन करने के बाद फिर से सेमारी के लिए निकल गए।
उल्लेखनीय है कि मार्बल का कारोबार करने वाले अहारी खेरवाड़ा से दो बार विधायक रह चुके हैं। पिछले चुनाव में वह कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. दयाराम परमार से 24 हजार वोट से हार गए थे।
विधायक रहने से पहले वह ऋषभदेव ग्राम पंचायत के सरपंच भी रहे और फिलहाल जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।
अहारी का कहना है कि खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी से लेकर बिजली की समस्या बड़ा मुददा है साथ में युवाओं को रोजगार देने पर काम करना होगा। वे बोले कि प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को भी जनता के बीच लेकर जाएंगे।