-मीडिया से मुखातिब हुईं आरएए की नई एग्जीक्यूटिव कमेटी
जयपुर, 9 अक्टूबर। वल्र्ड्स रिकॉर्ड अवॉर्डी राजस्थान एंकर्स एसोसिएशन (आरएए)की नवगठित एग्जीक्यूटिव कमेटी सोमवार को यहां होटल ग्रैंड सफारी में मीडिया से रूबरू हुईं। इस मौके पर नवगठित एग्जीक्यूटिव कमेटी की अध्यक्ष वर्षा मित्तल समेत उपाध्यक्ष -राकेश शर्मा, सचिव -दीपाली विजय, कोषाध्यक्ष – गौरव आसुदनी, सह सचिव – निधि मीना, विशाल अरोड़ा एवं हितेश गुप्ता, को फाउंडर्स मनु मीना व दीपक गौतम और साथी कोर कमेटी डेविड, सूफी, निधेश गोयल, कबीर, उज्ज्वल, अजीत, चेतन, विकी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष वर्षा मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि राजस्थान एंकर्स एसोसिएशन पिछले 8 साल से एंकर्स और रेडियो जॉकी जैसे कलाकारों के हित में कार्य कर रही है। आगामी वर्ष 2024 के कार्य योजनाएं भी बताई। नई कार्यकारिणी सदस्यों ने एसोसिएशन की अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। कार्यकारिणी ने अपने-अपने मेनिफेस्टो पेश किए, जिसमें कहा गया कि कलाकारों के लिए वर्कशॉप्स समेत हर साल होने वाले इवेंट्स और उनके साथ किसी भी परेशानी में एसोसिएशन उनका हर संभव सहयोग करेगा। सभी सदस्यों में एकता की भावना जताई। साथ ही एसोसिएशन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने कि योजना से भी अवगत कराया।