जयपुर दिल्ली हाइवे पर सवारियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन सवारियां घायल।

Share:-

मानपुरा माचेड़ी जयपुर दिल्ली हाइवे पर नवलपुरा मोड़ के पास सोमवार देर शाम को एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई । बस के पलटने से एक दर्जन सवारियां घायल हो गई।घायलों निम्स अस्पताल व मनोहरपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार जयपुर दिल्ली हाइवे पर एक शाहपुरा डिपो की रोडवेज बस जयपुर से शाहपुरा की ओर जा रही थीं कि नवलपुरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।बस पलटने के बाद सवारियों में चीख़ पुकार मच गई।होटल ढाबो पर बैठे लोग दौड़ कर आए सवारियों को बाहर निकाला।हाइवे पुलिस व एम्बुलेंस मोके पर पहुची ओर 7 घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।वही पांच घायल मनोहरपुर अस्पताल में ले जाया गया।बस में करीबन 40 सवारियां बैठी थी।अधिकतर सवारियां शाहपुरा मनोहरपुर के आस पास की थी।जो जयपुर से अपने घर के लिए जा रहे थे।

यह हुए घायल–
अंतिमा अग्रवाल(25) निवासी मनोहरपुर,मोनिका वर्मा(22)निवासी लखेर,दिपांसु वर्मा((17)निवासी लखेर,जितेंद्र स्वामी(24)निवासी गटवाडी,विजयलक्ष्मी शर्मा निवासी गठवाड़ी,राकेश धानका(40)निवासी बड़नगर,राखी वर्मा(24)निवासी आंतेला घायल हो गए जिन्हें चंदवाजी के पास निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बाकी पांच घायल मनोहरपुर अस्पताल ले जाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *