लूट की साजिश रचने वाला पौता गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये 7 लाख 47 हजार रुपये

Share:-


भीलवाड़ा शहर के तेजाजी चौक इलाके में बुधवार दोपहर एक 82 साल की महिला को घर में अकेला पाकर लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लूटने के मामले में भीमगंज पुलिस ने एक और आरोपित आरीफ मोहम्मद उर्फ मोनू मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित, पीडि़त परिवादी का ही पौता है जिस पर लूट की साजिश रचने का आरोप है। इस बीच, पुलिस ने एक अन्य आरोपित सूरज सालवी की निशानदेही से लूटी गई राशि 7 लाख 47 हजार रुपये बरामद कर लिये।
भीमगंज थाने के एएसआई और इस मामले के जांच अधिकारी अंबालाल ने बताया कि तेजाजी चौक निवासी नूरमोहम्मद मंसूरी ने 82 वर्षीय पत्नी मैमूना बानो के साथ थाने पहुंच कर बुधवार को रिपोर्ट दी कि दोपहर 12.20 बजे वह चाय पीने बाहला स्थित सद्दीक की होटल पर चला गया। घर पर मैमूना बानो अकेली थी। इस दौरान चार अज्ञात बदमाश घर में घुस आये, जो नकाबपोश थे। इन बदमाशों ने मैमूना बानो का मुंह दबाकर आलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सात से साढ़े आठ लाख रुपये नकद व सोने-चांदी केजेवरात लूट लिये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुये नमकीन फैक्ट्री के पीछे, शास्त्रीनगर निवासी मोहम्मद आफताब , सूरज सालवी शास्त्रीनगर, आदिल खान शास्त्रीनगर व मोहम्मद रियाज 18 को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद चारों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से सूरज सालवी को रिमांड पर, जबकि शेष तीन को जेल भिजवा दिया था।
जांच अधिकारी का कहना है कि इन आरोपितों से पूछताछ से खुलासा हुआ कि इस वारदात का षड्यंत्र परिवादी के ही पौते तेजाजी चौक निवासी आरीफ मोहम्मद उर्फ मोनु मंसूरी 23 पुत्र हनीफ मोहम्मद मंसूरी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात के एक दिन पहले रचा था। ये आरोपित शास्त्रीनगर में मिले थे। पुलिस ने लूटी गई राशि 7 लाख 47 हजार 415 रुपये बरामद कर लिये। मोनू व सूरज को पुलिस ने न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *