हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Share:-


धौलपुर 9 अक्टूबर। बरखंडी पुत्र राम रतन जाटव निवासी नगर का पुरा पंचायत विशनौंदा थाना सदर धौलपुर की हत्या ग्राम श्री में 5 अगस्त 2023 को हो जाने तथा जिसकी एफआईआर नंबर 228/ 2023 थाना सरमथुरा में दर्ज है। इसी प्रकार कन्हैया उर्फ कृष्णा जाटव निवासी खुडिला का पुरा राजाखेड़ा एवं उषा पत्नी बृजेंद्र सिंह जाटव ग्राम रहलई जिला आगरा की हत्या गुंजन टेंट की एफआईआर नम्बर 275/2023 थाना राजाखेड़ा में दर्ज है। दोनों प्रकरणों को लेकर जाटव महासभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दोनों प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सीओ मनिया कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी नहीं की है। इस अम्बन्ध में दोनों हत्याकांड में आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग एवं मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया। कलेक्ट्रेट पर जाटव महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभा को सूरजमल, रामकिशन नेताजी संयोजक संघर्ष समिति, राधेश्याम भारती, शिव नारायण, वासुदेव, श्री लाल खरे, रवि भास्कर, कोमल सिंह, निहाल सिंह, मंगल सिंह, रामचरण, रिंकू, विजय, मीना कुमारी, अनिता, इंदिरा देवी ने संबोधित किया।
ज्ञापन देने वाला में लक्ष्मण सिंह, अर्जुन सिंह, अजय चंद, गंगा सिंह, सुल्तान सिंह, महीलाल, लाखन,बाबूलाल, गुड्डी, महादेवी , कमलेश, मीना, कस्तूरी, समीना ,गजेंद्र सिंह, अजय सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *