जुरहरा,: स्थानीय थाना पुलिस ने पीतल की नकली ईटों को सोने की बताकर ठगी करने के मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जुरहरा थाना अधिकारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार दिनांक 08.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भण्डारा नहर की पुलिया से पीतल की ईंटों को सोने की बताकर भोले-भाले व्यक्तियों के साथ ठगी करने के आरोपी इरसाद उर्फ कुठला पुत्र अलीमौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम भण्डारा थाना जुरहरा को 6 पीतल की ईंटों सहित गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला- रविवार दिनांक 08.10.2023 की शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भण्डारा की नहर पर एक एक्स.यू.वी. गाडी खडी हुई है जिसमें बैठे व्यक्ति के पास नकली सोने की ईंटें हैं जिनसे वह भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करता है। उक्त सूचना पर हैडकांस्टेबल पूरन सिंह को मय जाप्ता के मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे जहां पर एक एक्स.यू.वी. गाडी खडी मिली। जिसमें बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इरसाद उर्फ कुठला पुत्र अलीमौहम्मद जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम भण्डारा थाना जुरहरा जिला डीग का होना बताया। गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी की डिग्गी में 6 नकली सोने की जैसी दिखने वाली ईंटे मिली। जिनके बारे में पूछा गया तो युवक ने बताया कि वह इन ईंटों को सोने की बताकर लोगों के साथ ठगी करता है जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।