बादीपुर में हुए हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

Share:-

जुरहरा: स्थानीय थाना पुलिस ने गत महीने थाना क्षेत्र के गांव बादीपुर में हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुलजिमान पर ग्राम बादीपुर में कुलदीप की गोली मारकर हत्या करने तथा सागर को गोली मारकर घायल करने का मामला दर्ज है जिसमें थाना पुलिस के द्वारा वांछित आरोपी गौरव पुत्र सुरेन्द्र उर्फ बबलू जाति जाट निवासी ग्राम धतीर थाना गदपुरी जिला पलवल व सौरव पुत्र राजेन्द्र जाति जाट निवासी ग्राम धतीर थाना गदपुरी जिला पलवल को जिला कारागृह भौंडसी हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

क्या था पूरा मामला- दिनांक 14.09.2023 को महेश पुत्र लेखराम जाति जाट निवासी ग्राम धतीर थाना गदपुरी जिला पलवल हरियाणा ने थाने पर उपस्थित होकर बिट्टू, राहुल, कृष्ण पुत्र लाला गौरव पुत्र बबलू व सौरव, रिंकू जिनके हाथों मे हथियार थे जो कि रिंकू, बिट्टू, राहूल, गौरव, कृष्ण व सौरव, सोनू पुत्र राजेन्द्र, राकेश पुत्र लाला व कपिल पुत्र रामधन, योगेश पुत्र रामधन व हितेश पुत्र भोला उर्फ ईश्वर जातियान जाट निवासीयान ग्राम धतीर थाना गदपुरी व नरेन्द्र पुत्र भरतलाल जाति जाट निवासी कामरका थाना कोसी कला मथुरा उ.प्र. द्वारा उसके भतीजे कुलदीप पुत्र संतराम व उसके दोस्त सागर पर ताबडतोड गोलियां चलाकर घायल कर दिए जाने जिससे कुलदीप की मृत्यु हो जाने व सागर के गम्भीर रूप से घायल हो जाने के बारे में मामला दर्ज कराया गया था जिसमें दिनांक 07.10.2023 को जुरहरा थाना पुलिस के द्वारा वांछित मुलजिमान गौरव पुत्र सुरेन्द्र उर्फ बबलू जाति जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम धतीर थाना गदपुरी जिला पलवल व सौरव पुत्र राजेन्द्र जाति जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम धतीर थाना गदपुरी को जरिए प्रोटेक्शन वारण्ट पर जिला कारागृह भौंडसी हरियाणा से प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *