टोंक,:टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार पुष्पेन्द्र सिंह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व चक्रवर्ती सिंह राठौड पुलिस उप अधीक्षक मालपुरा के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में जिला विशेष टीम की विश्वसनीय सुचना पर थानाधिकारी लाम्बाहरिसिंह हरिराम वर्मा पु0नि0 मय जाप्ता ने गश्त करते समय मालपुरा-अराईं रोड सोनी कृषी फार्म के सामने एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा कटटे में भरकर ले जाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त कुल 18.230 किलोग्राम को जप्त किया गया। मुलजिम मय मोटरसाईकिल के कच्चे रास्तों से मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। थाना लाम्बाहरिसिंह में उक्त कार्यवाही के संबंध में अभियोग संख्या 160/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
2023-10-09