अलवर से बीजेपी ने 3 टिकिट किए तय

Share:-

सांसद को तिजारा से टिकट देकर सबको चौंकाया
अलवर ग्रामीण उम्मीदवार ने कहा आज सपना दिखा जो सच हुआ

अलवर। निर्वाचन आयोग द्वारा आज चुनावो का ऐलान कर दिया गया है राजस्थान में जहां चुनाव 23 नवंबर को होने हैं वही सभी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है और राजस्थान में टिकट के लिए नाम की पहली सूची भारतीय जनता पार्टी ने जारी की है वैसे तो इस सूची में 41 नाम शामिल हैं लेकिन अलवर से तीन नाम महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं ,जिसमें से अलवर ग्रामीण विधानसभा से पूर्व विधायक जय राम जाटव, बानसूर से अलवर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत का नाम शामिल है ।एक नाम सबसे महत्वपूर्ण शामिल यह है कि अलवर के सांसद महंत बालक नाथ को तिजारा से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। यह नाम महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है क्योंकि महंत बालक नाथ का शुरू से ही बहरोड से चुनाव लड़ने का मन था इसलिए सबसे ज्यादा विकास कार्य और आंदोलन बहरोड में ही किया। लेकिन उनको बहरोड से टिकट न देकर तिजारा से टिकट दी गई है। पूर्व में तो यह माना जा रहा था कि मामन सिंह यादव को टिकट दी जाएगी लेकिन अचानक महंत बालक नाथ को यह टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने सबको चौंका दिया।

इधर तीन नाम की टिकट की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के समर्थक उनके घर पर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं और फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं मिठाई खिला रहे हैं। अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बने जय राम जाटव ने बताया कि आज उन्हें दोपहर में सपना देखा और बीजेपी के कोई बड़े नेता ने कहा कि तेरे को टिकट मिल गया है और चुनाव जीतना है। जब मेरी अचानक नींद खुली तो सोशल मीडिया से पता चला कि मुझे टिकट दिया गया है और मैं इसके लिए बीजेपी आला कमान का आभारी हूं । उन्होंने बताया कि मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्हें सपने में हनुमान जी की सेवा वानर भी दिखाई दिए ।उन्होंने अपने एजेंडे में इलाके में बढ़ते महिला अपराध, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, पानी की समस्या, टूटी सड़के, बिजली की किल्लत सहित अनेक मामले रखे हैं।

टिकट मिलने पर परिवार के विरोध के मामले में उन्होंने सीधा-सीधा आरोप लगाया की टिकट मांगने का सबको अधिकार है और यह विरोध भी पूरी तरह प्रायोजित था जो राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली द्वारा था उसे खतरा है कि मुझे अगर हरा सकता है तो जयराम जाटव ही हरा सकता है और इलाके की जनता पूरी तरह तैयार बैठी है कि टीकाराम जूली को हराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *