दैनिक रेलयात्रियों ने मशाल जुलूस निकालकर किया रोष प्रकट,

Share:-

रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल के बाद में किया कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद,
आमजन के साथ-साथ दैनिक रेल यात्रियों को हो रही है काफी परेशानी,

फुलेरा,9अक्टूबर : कस्बे में देर शाम रविवार को रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर सर्किल तक देनिक रेल यात्री संघ एकीकृत अध्यक्ष अशोक वासुदेव के नेतृत्व में देनिक रेल यात्रियों और व्यापार संघ पदाधिकारियों ने मशाल जुलूस निकाला। देनिक रेल यात्री संघ एकीकृत अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया की फुलेरा से रोजाना हजारों की तादाद में लोग एवम विद्यार्थी किशनगढ़, अजमेर, मकराना, कुचामन, जयपुर शिक्षा,व्यापार, मजदूरी व्यवसाय,रोजगार के लिए आवागमन करते है। लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल के बाद में कई ट्रेनों का स्टॉपेज फुलेरा में बंद कर दिया गया जिससे आमजन के साथ दैनिक रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। साथ ही कई ट्रेनों में रेल प्रशासन द्वारा मासिक पास सीजन सुविधा भी बंद कर देने से दैनिक रेल यात्रियों को असुविधा होती है। उन्होंने रेल प्रशाशन से सभी ट्रेनों का ठहराव करवाने और पुनः एम एस टी सुविधा लागू करवाने का आग्रह किया है। इस मौके पर खेमाराम चौधरी , बलवीर गुर्जर, मुरली मनोहर, सहित सैंकड़ों की तादाद में दैनिक रेल यात्री और व्यापारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *