जोधपुर। भगत की कोठी थाना इलाके के बासनी रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में युवकों के एक गुट ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।
घायल की एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ हाल शिकारगढ़ (जोधपुर) में तिरुपति विहार निवासी रणविजय (48) पुत्र उदयराज यादव था। उसका बुधवार को बासनी रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान के पास देव शर्मा से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद मामला शांत हो गया।
शुक्रवार शाम रंजीत यादव बसंती रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में बैठा था। तभी वहां रामेश्वर नगर स्थित ईमित्र संचालक देव शर्मा (23) पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी रामेश्वर नगर, दोस्त मनीष कुमार (19) पुत्र मनोज कुमार निवासी मधुबन, सुकांत सिंह (18) पुत्र सूर्यकुमार राजपूत निवासी गंगा विहार, मिक्की (19) पुत्र संतोष कुमार, डीडीपी नगर, मोहित कुमार (18) पुत्र मनोज कुमार निवासी मधुबन और राहुल (19) पुत्र श्रवण दास वैष्णव निवासी रामेश्वर नगर आए। उनका पुरानी बात को लेकर रणविजय के साथ विवाद शुरू हो गया। उसे पर लाठी डंडों से हमला किया गया। जिसमें रणविजय घायल हो गया। उसे अधमरा छोडक़र हमलावर युवक फरार हो गए। उसके बाद उसके भाई को लोगों ने फोन कर सूचना दी। राजस्थान में उसे एम्स अस्पताल लाया गया जहां शनिवार को सुबह रणविजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर घायल की मौत के बाद शनिवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।
देव विजय पर हमले के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया। उसके साथ हुई मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो पुलिस के हाथ लगा जिससे आरोपियों की पहचान हुई। बिजनेस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर तलाश करते हुए आरोपियों को पाली की तरफ कांकाणी में टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया।