-बाइक को टक्कर मारकर खाई में फं सा ट्रेलर
–
दूदू, 8 अक्टूबर (ब्यूरो): मौजमाबाद थाना क्षेत्र के दूदू फागी स्टेट हाईवे नंबर 2 धमाणा गांव के पास रविवार शाम 4 बजे एक ट्रेलर और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था की मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौजमाबाद थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर मालीराम मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर दूदू उप जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। जेब में मिले जन आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई। जिसमें माधोराजपुरा निवासी मुराद अली गनीसा (35) और साहिम (17) पुत्र मुराद अली के रूप में हुई।
हादसे के बाद ट्रेलर सडक़ किनारे खाई में जाकर फं स गया। जबकि ड्राइवर मौके से फ रार हो गया। हादसे को लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद दूदू उप जिला अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से मृतकों के पोस्टमार्टम किया जाएगा।
2023-10-08