टोंक,: राजस्थान सरकार द्वारा मालपुरा को जि़ला बनाने के बाद ग्राम पंचायत सोहेला के ग्रामीणों ने रविवार सुबह ग्राम पंचायत में सरपंच शांति देवी की अध्यक्षता में बैठक रखकर सोहेला को तहसील टोंक में रखनें की मांग की । ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बताया पूर्व में भी हमारे साथ न्याय नहीं किया गया, हमारे से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर टोंक जिला मुख्यालय स्थित है, वहीं पीपलू तहसील जाने में हमें 17 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। अगर हमें मालपुरा जि़ले से जोड़ा जायेगा तो 60 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ेगी । यदि हमें टोंक तहसील से नहीं जोड़ा गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा, इसलिए सोहेला को टोंक तहसील में जोडऩे को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर टोंक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
2023-10-08