बहते सरसों को लूटने में लगे लोग
उदयपुर, 08 अक्टूबर(ब्यूरो): जिले के गोगुन्दा क्षेत्र में घुमावदार हाईवे पर रविवार को बेकाबू टैंकर पलट गया। हादसे में सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गई और दो गड़रिए घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पलटे टैंकर में सरसों का तेल भरा था, जिसे बहता देख ग्रामीण लूटने में जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा टैंकर को हटवाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना उदयपुर जिले के गोगुंदा में रविवार को 11.30 बजे नेशनल हाईवे-27 पर बादवी गुडा के पास हुई। हादसे में वहां से गुजर रही 100 ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई, जिन्हें बेकाबू ट्रक रौंदता हुआ पलट गया। पूरे हाईवे पर खून ही खून हो गया और भेड़ों की लाशें बिछ गई। टैंकर में सरसों का तेल भरा था, जो हादसे के बाद रिसने लगा। आसपास के ग्रामीण डिब्बे-बर्तन लेकर सरसों का तेल लूटने आ पहुंचे। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा विधायक प्रतापलाल गमेती, उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ और गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, घटना में घायल करीब 20 से ज्यादा भेड़ों को वेटनरी डॉक्टर बुलाकर इलाज कराया जा रहा है।
मोड़ पर ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। उसने बताया कि वह गुजरात के कांदला से उदयपुर के फतहनगर में सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकर जा रहा था। अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ। गडरिया परिवार भेड़ों को लेकर सिरोही से मध्य प्रदेश जा रहे थे। हादसे में गडरिया परिवार के 2 लोग भी घायल हो गए। जिन्हें तुरंत शहर के एमबी सरकारी हॉस्पिटल रेफर किया गया। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि भेड़ों को हाईवे से ले जाने की अनुमति नहीं है। इन्हें गांवों के बीच से होकर ले जाने का अलग रूट दिया हुआ है लेकिन वे शॉर्टकट के चक्कर में हाईवे से भेड़ों को लेकर जाते हैं।
सरसों का तेल भरने पहुंच गए ग्रामीण
इधर, सरसो के तेल से टैंकर में रिसाव शुरू हो गया था। टैंकर में भरा सरसों का तेल रोड पर फैल गया। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वे हाईवे पर पहुंच गए। वे यहां हाईवे पर बिखरे सरसों के तेल को बर्तनों को डिब्बों में भरकर ले गए।