कलर एग्जीबिशन के पोस्टर का हुआ विमोचन
कलर में महिला उद्यमियों के 100 से अधिक लगेंगे स्टॉल
कोटा 8 अक्टूबर लघु व कुटीर उद्योग और अपने घरों से प्रारंभ छोटे—छोटे उत्पाद बनाने वाली महिलाओं को कलर एग्जीबिशन एक मंच प्रदान करेगा। उनके बने हुए उत्पादों को पहचान मिलेगी और महिलाओ को संबल व सहायता प्राप्त होगी। यह बात रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कलर एग्जीबिशन के पोस्टर विमोचन के समय कही। इस अवसर पर हितकारी सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला व सभा नम्बर 108 की अध्यक्ष डा.मीनू बिरला,रोटरी पद्मिनी क्लब की अध्यक्ष सुषमा बंसल सचिव दीप्ति राजावत व शशि अग्रवाल उपस्थित रही। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि 15—16 अक्टूबर को आयोजित कलर एग्जीबिशन से छोटे—2 उत्पाद बनाने वाली महिलाओ को एक मंच पर लाकर सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करेगा। इससे कोटा शहर को नए व अच्छे उत्पादों की जानकारी होगी जो उचित दाम पर शहरवासियों को मिलेंगे। इस अवसर सूरज बिरला व डा. मीनू बिरला ने रोटरी पद्मिनी की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक संबल के साथ यह प्रयास उनके मनोबल व आत्मविश्वास को भी बढायेंगा।
100 से अधिक स्टॉल में विभिन्न उत्पादों की रेंज
अध्यक्ष सुषमा बसंल ने कहा कि झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में रोटरी क्लब पद्मिनी द्वारा 15—16 अक्टूबर को आयोजित कलर एग्जीबिशन में 100 से अधिक एग्जीबिशन लगाई जाएगी। सभी एग्जीबिशन का संचालन महिलाएं करेंगी। महिलाएं अपने कुटीर व लघु उद्योगों के उत्पादों का स्टॉल लगाएंगी। क्लब सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि क्लब ने कई जरूरत महिलाओ को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाई है।
फोटो कैप्शन 3 पोस्ट का विमोचन करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला