नवलगढ़/झुंझुनूं, 7 अक्टूबर : सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने चिराना में एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पुराना बस स्टैंड पर विधायक का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने इंदिरा रसोई में टोकन कटवाकर खाने का स्वाद चखा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्वी ढहर चिराना में विकास कार्यों व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। पुर्वी ढहर में विद्यालय में इंटरलॉक लगाने के लिए विधायक ने 5 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने की। प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार, उप प्रधान ललित जोया, पंस मेंबर सुभिता सीगड़, सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उप सरपंच मोहम्मद इकबाल, पीईईओ सुरभि गुप्ता, राजकिशोर सैनी, उपसरपंच प्रतिनिधि रोहिताश, पहाडिला सरपंच सरिता सैनी, रामपुर सरपंच प्रतिनिधि राकेश कल्याण, नरेंद्र सैनी, सोहन सेन, फतेहचंद बोरा, संजय पाराशर, पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, गौरी शंकर सैनी, राकेश अग्रवाल, रामचंद्र सैनी, रिछपाल सैनी, पहलाद पंजाबी आदि मौजूद रहे।
2023-10-07