एसीएसटी सम्मेलन में एक मंच पर बैठे भाजपाई नेता!

Share:-


झुंझुनूं, 7 अक्टूबर : स्थानीय सांसद नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कमलासर में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल थे। वहीं इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, राजेश बाबल,भाजपा अजा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भाटिया, भाजपा जिलामंत्री महावीर ढाका, अंगद बन्ना, मौजावास सरपंच मुकेश, बहादुरवास सरपंच बृजेश सेंवदा, संजय जांगिड़, भूदा का बास सरपंच सीताराम सरपंच, तेतरा सरपंच तांराचन्द गौटड़, महीपाल महनसर, हनुमान नेमीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, एडवोकेट शिवराज राठौड़, जगदीश महरिया, नन्दलाल खारिया भोजासर, भाजपा वरिष्ठ नेता महेन्द्र धायल, रोहिताष मीणा उपसरपंच रामपुरा, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल लोकेश लूट्टू विशिष्ट अतिथि के रुप में मंचस्थ रहे। बक्ताओंं ने भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में बताते राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचार को उजागर किया वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का सपना साकार केवल भाजपा ही सकती है। मंच संचालन भाजपा जिलामंत्री महेन्द्र चंदवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *