उदयपुर, 07 अक्टूबर(ब्यूरो): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दिनों सांवलियाजी में हुई सभा में दिए बयान का जबाव देते हुए कहा कि वह राजस्थान का माहौल खराब नहीं करें। कन्हैया की हत्या के मुख्य दोनों आरोपी भाजपा कार्यकर्ता थे। पवन खेड़ा शनिवार को उदयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद अत्तारी तथा गौस मोहम्मद भाजपा के कार्यकर्ता थे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को उदयपुर की जनता व कन्हैया के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री बार-बार आएं लेकिन, यहां के माहौल को खराब करेंगे तो राजस्थान की जनता उनको माफ नहीं करेगी। वे बोले कि समाज में जहर घोलने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान।
भाजपा का झूठ सबके सामने आ गया
उन्होंने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान के नाम पर भाजपा का झूठ सबके सामने है। वे बोले कि किसान कह रहा है कि मेरी जमीन तो हड़पी ही नहीं है। भाजपा वालों ने खर्चा किया उस विज्ञापन पर और अपने ही विज्ञापन पर स्वयं एक्सपोज हो गए।
मुख्यमंत्री गहलोत के जाल में फंसे पीएम
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम के एक और बयान का जबाव देते हुए कहा कि खुद पीएम ने माना कि गहलोत की योजनाएं अच्छी हैं और बंद नहीं होगी। कांग्रेस पूछती है कि जब गहलोत की योजनाएं अच्छी हैं तो आपकी क्या जरूरत है? हम वापस आ जाएंगे। सचाई यह है कि पीएम राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के फैंके जाल में फंस गए हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सांवलियाजी में हुई सभा में पीएम बोले कि सीएम गहलोत ने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार आए तो हमारी योजनाएं बंद ना करें। पीएम मोदी ने कहा था कि सीएम हार मान चुके हैं और इनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा।
संवैधानिक पद के व्यक्तियों को राजनीति करने की आवश्यकता नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा उप राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है। ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है। वे वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन की कंपनियों से पीएम केयर फंड में पैसा लिया गया है। साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने उनसे ही मदद ली। हम यह जानना चाहते है कि चीन से आपका क्या रिश्ता है! 18-18 बार आप चीन के राष्ट्रपति से मिलकर क्या बात करते हैं?
मेरी निजी राय उदयपुर में स्थानीय को टिकट मिले
खेड़ा के उदयपुर के ही होने और उदयपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले कि मैं साफ तौर पर पहले कह चुका हूं और आज फिर कह रहा हूं कि मैंने यहां की सक्रिय राजनीति में कभी हिस्सा नहीं लिया, मुझे यहां के गली मोहल्लों का ज्ञान नहीं है। जिनको ज्ञान है उनका हक है विधानसभा चुनाव लड़ने का। मेरी निजी राय के तहत मुझे लगता है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट मिलना चाहिए।