मारवाड़ जंक्शन 7 अक्टूबर: मारवाड़ जंक्शन नगर के खारची र्गांव में एक पूर्व जलदाय कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलती ही थाना प्रभारी रतन सिंह देवड़ा मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि मृतक बाबूलाल पुत्र प्रताप राम सेन निवासी खारची ने तार का फंदा बनाकर आत्महत्या की।
देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बाबूलाल के पुत्र प्रकाश सेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें चंद्रप्रकाश भाटी पुत्र सुगनाराम सरगरा निवासी बाड़सा पर तीन माह से मृतक बाबूलाल सेन को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।
देवड़ा ने बताया कि मृतक बाबूलाल सेन व चंद्र प्रकाश भाटी के बीच जमीन की रजिस्ट्री का मामला था मृतक बाबूलाल सेन ने चंद्र प्रकाश भाटी से जमीन खरीदी थी सात लाख रुपए देकर, लेकिन चंद्र प्रकाश भाटी रजिस्ट्री कराने में आना कानी कर रहा था जिसको लेकर बाबूलाल परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतक बाबूलाल का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द कर, परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।