कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED-2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस एग्जाम के जरिए IITs में टेक्निकल डिजाइन कोर्स में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) और PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए देशभर के IITs और नेशनल इंस्टिट्यूट्स में लगभग 200 सीटें हैं। IIT बॉम्बे नेशनल लेवल पर ये टेस्ट कंडक्ट करता है।
टेस्ट देने के लिए एलिजिबिलिटी:
10+2 के बाद 3 साल का डिग्री या डिप्लोमा प्रोग्राम पास कर चुके स्टूडेंट्स और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स, GD आर्ट्स डिप्लोमा के बाद भी टेस्ट दे सकते हैं।
फीस:
UR, OBC (पुरुष): 3800 रुपए
SC, ST, PwD, महिलाएं: 1900 रुपए
टेस्ट पैटर्न:
CEED 2024 एग्जाम दो पार्ट्स में होगा। पार्ट A ऑनलाइन होगा और पार्ट B ऑफलाइन। पार्ट A में डिजाइन एप्टीट्युड से जुड़े 100 MCQ टाइप सवाल होंगे जबकि पार्ट B में ड्राइंग और स्केचिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। पार्ट A क्वालीफाई करने के बाद ही स्टूडेंट्स पार्ट B एग्जाम दे सकेंगे।
एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद शॉर्टलिस्ट हुए स्टूडेंट्स का पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाएगा।
आयु सीमा:
एग्जाम देने के लिए अधिकतम उम्र तय नहीं है।
ऐसे करें आवेदन:
रजिस्ट्रेशन करने के लिए IIT बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर CEED 2024 पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और प्रोसेस कंप्लीट करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
ऑफिशियल वेबसाइट
रजिस्ट्रेशन लिंक