शास्त्री नगर में नए जनता क्लिनिक की मिली सौगात, मंत्री खाचरियावास ने किया शिलान्यास

Share:-


जयपुर, 5 अक्टूबर (विसं) : कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरुवार को शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र जनता क्लिनिक आरपीए रोड, पानी पेच के पास, शास्त्री नगर का शिलान्यास किया। नवनिर्मित बनने वाले जनता क्लिनिक का निर्माण कार्य 50 लाख रुपए के विधायक कोष द्वारा किया जाएगा। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इस जनता क्लिनिक के खुलने से दर्जनों कॉलोनी के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता क्लिनिक के खुलने से यहां की प्रमुख कालोनियां नेहरू नगर, प्रेम कॉलोनी, बस्सी सीतारामपुरा, कलाकार कॉलोनी, संजय कॉलोनी, डेजर्ट कॉलोनी, महादेव नगर, हंस वाटिका, राजीव कॉलोनी, स्वर्णकार कॉलोनी, सुभाष नगर, इंदिरा कॉलोनी सहित बनीपार्क के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, टीकाकरण के साथ-साथ डॉक्टर की ओपीडी सुविधा यहां पर आम नागरिक को उपलब्ध होगी। मंत्री खाचरियावास ने आज जनता क्लिनिक के भव्य शिलान्यास के साथ-साथ वहां लगी नई हाई मास्क लाइट का भी उद्घाटन किया। यह हाई मास्क लाइट 10 लाख रुपए की लागत से जेडीए द्वारा लगाई गई है। आज मंत्री खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल, विजेंद्र तिवारी, दीपक गुप्ता,लियाकत खान, श्रवण सपेरा, सुरेश गुर्जर, भीमराज प्रजापति, आलोक पारीक, दिनेश कुम्बज, प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *