विजन 2030 डॉक्यूमेंट जारी करने के प्रोग्राम में केंद्र पर बरसे सीएम गहलोत

Share:-

वसुंधरा और मोदी का विवाद तो पुराना है, दोनों कर रहे राजस्थान को बर्बाद
-बीजेपी के हेडक्र्वाटर में राजस्थान सरकार गिराने का रचा गया षडय़ंत

जयपुर, 5 अक्टूबर : सियासी मैदान में वार-प्रतिवार का दौर जारी है। जोधपुर में पीएम मोदी ने लाल डायरी के माध्यम से गहलोत सरकार पर काले कारनामों का आरोप जड़ा तो राजधानी में सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर भी तीखे हमले बोले। सीएम ने कहा सांचौर में वसुंधरा राजे ने पानी आने के उपलक्ष्य में मीटिंग की थी। उसके एक किमी दूर गुजरात साइड के अंदर मोदी उस समय गुजरात के सीएम थे उन्होंने मीटिंग रखी। आप बताओ उनका झगड़ा उस वक्त से शुरू है और आप बर्बाद राजस्थान को कर रहे हैं।

कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में राज्यस्तरीय समारोह में विजन 2030 डॉक्यूमेंट जारी करते समय सीएम ने बीजेपी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि एक किलोमीटर गुजरात साइड में मोदी मीटिंग कर रहे थे पानी भेजने के उपलक्ष्य में और यहां उद्घाटन हो रहा था पानी लेने के उपलक्ष्य में। यह तो उनकी स्थिति थी। दोनों का विवाद उस समय से ही चला आ रहा है। सीएम ने कहा कि केंद्र ने मध्य प्रदेश को भडक़ाकर ईआरसीपी के तहत बांध बनवाने का काम रुकवाने का प्रयास किया है। वसुंधरा राजे के समय की स्कीम को हम आगे बढ़ा रहे हैं। उनका आपस का झगड़ा है। झगड़ा वसुंधरा राजे और बीजेपी हाईकमान के बीच का है। इसका नतीजा राजस्थान की जनता क्यों भुगते। सीएम ने कहा कि पीएम कह रहे कि उन्होंने राजस्थान को पानी दिया, कोई बड़ा एहसान नहीं किया, राजस्थान का जो हक था उसका पानी मिला। हमारा अधिकार था पानी लेना और लिया। गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ हमारे पानी के समझौते हैं। कई जगह हमें पानी नहीं मिल रहा, हमें इसकी चिंता है।

गुजरात के पेपर लीक पर जवाब क्यों नहीं देते
सीएम ने कहा हम मेनिफेस्टो में जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पेपर लीक पर राजस्थान को बदनाम कर रहे जबकि गुजरात में कितने पेपर लीक हो रहे उनको उसकी चिंता नहीं है। हमने तो उम्रकैद सजा का प्रावधान किया। आप बताओ आपने अपने यहां पेपर लीक माफिया से निपटने के लिए क्या किया। प्रधानमंत्री लोगों को बैठे-बैठे भडक़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *