बाड़मेर। आरएलपी की सता संकल्प यात्रा बाड़मेर, चौहटन, धोरीमन्ना होते हुए गुड़ामालानी पहुंची जहा आरएलपी के कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। गुड़ामालानी के मैला मैदान में आरएलपी की विशाल जनसभा आयोजित हुई जनसभा मे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, विधायक पुखराज गर्ग, इंद्रा देवी बावरी, बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल पहुंचे और जनसभा को सम्बोधित किया। सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर होते हुए बताया की कांग्रेस और बीजेपी मिलिजुली का खेल है ऐसी पार्टियों से दूरी बनाए रखे किसानों के बिजली की बात हो या बजरी माफियाओं की बात हो युवाओं की बात हो हर जगह आरएलपी ने संघर्ष किया है कांग्रेस बीजेपी भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है सता संकल्प यात्रा को लेकर कहा की अबकी बार राजस्थान मे सता परिवर्तन करनी है और आरएलपी की सरकार बनानी है आरएलपी की सरकार बनती है तो बिजली मुक्त टोल मुक्त राजस्थान होगा मेने युवाओं को अपने हक की लड़ाई के लिए सड़को पर संघर्ष करना सिखाया काजल की कोठी मे रहते हुए मेरे उपर कभी कोई दाग नहीं लगा है मे हमेशा मोदी और अमितशाह से लड़ता हु किसानों के हक की लड़ाई संसद मे भी लड़ता रहता हु बीजेपी व्यापारियों की पार्टी है इस पर आप कभी भी विश्वास मत करना आरएलपी के कार्यकर्ता जहा जहा जाते है वहा सब हिल जाते है और डरने लग जाते है मेने दिल्ली मे किसानों के हक के लिए सड़क पर बैठा तो बाड़मेर से हजारों की संख्या मे लोग दिल्ली की और कुछ किया और मुझे मजबूत किया अबकी बार आरएलपी को मजबूत करते हुए सता की और ले जाए ताकि आपंका भाई मजबूत हो।
2023-10-05