पावटा,5 अक्टूबर
पुलिस थाना भाबरू एवं डी एस टी बहरोड़ ने अवैध आग्नेयास्त्र रखने व बेचने वाले के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 देशी पिस्टलए 3 देशी कट्टे व 4 जिन्दा कारतूस सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। कोटपूतली . बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस थाना बानसूर का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या का प्रयासए लूटए डकैती व रंगदारी से संबंधित करीब 9 प्रकरण दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों एवं आग्नेयास्त्र अभियान को गंभीरता से लेते हुए थाना ईलाके में मय जिला स्पैशल टीम के बदमाशान चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए मुलजि़म मुखराम उर्फ मोहर सिंह उर्फ पहलवान पुत्र उग्रसेन जाति गुर्जर कासू की ढाणी खेडा नदी तन श्यामपुरा थाना बानसूर जिला कोटपूतली बहरोड़ को मय 2 देशी पिस्टलए 3 देशी कट्टेए 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
2023-10-05