315 अवैध शराब के कार्टून अलग-अलग ब्रांड के बरामद
चूने के कट्टों के नीचे छिपाकर लाए तस्कर शराब…….
हरमाड़ा गुजरात कहने को तो ड्राई स्टेट है, फिर भी आए दिन यहां राजस्थान के जरिए वहां शराब तस्करी होती रहती है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने बुधवार देर रात को बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी पुलिस ने,शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने 315 अलग-अलग हरियाणा ब्रांड की शराब से भरे हुए कार्टन बरामद किए। और इस शराब कि कीमत 30 लाख रुपए बताई गई है। ट्रक में चूने के कट्टों के नीचे अवैध शराब को छिपाकर लाया गया था।जानकारी के अनुसार पीओ रामकरण ने बताया कि,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब से भरा हुआ ट्रक गुजरात जा रहा है। सूचना पर आबकारी दौलतपुरा कोटड़ा थाना पुलिस अलर्ट हो गई। दौलतपुरा टोल के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी की ओर 1:30 बजे ट्रक आते हुए दिखाई दिया पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और पूछताछ की तो चालक ने हड़बड़ा गया और सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस को शक हुआ इस पर पुलिस ने ट्रक को खोलकर देखा तो ट्रक में पाउडर चुना के कट्टे भरे हुए थे। उनको हटाकर देखा तो शराब के कार्टून रखे हुए दिखाई दिए इस पर पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस ने ट्रक को थाने ले गई वहीं पुलिस ने बताया कि ट्रक में कुल 315 हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली है और मौके से आरोपी,निवासी फरमान सोनीपत हरियाणा परमजीत (27) पुत्र सूरजभान ,सुखदेव सेन (47) पुत्र कृष्ण निवासी जटवाड़ा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया और इसे कड़ी पूछताछ की तो यह शराब हरियाणा से गुजरात ले जाना स्वीकार किया फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत 30 लख रुपए आकी गई है।वहीं गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी।
चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की सख्ती……..
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब, मादक पदार्थों पर नकेल कसने के लिए अभी एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने बताया कि चुनाव को लेकर शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे भी हैं, जो समान्य गाड़ियों से नहीं बल्कि लग्जरी गाड़ियों से भी शराब की तस्करी शुरू कर दी है। ताकि पुलिस की उन पर नजर न पड़े। लेकिन हम लोग दिन-रात दौलतपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर रहे हैं और हमारी नजरों से कोई भी गाड़ी बचकर नहीं जाएगी