पहाड़ी थाना पुलिस सहित डीएसटी टीम ने चोरी की वारदात के दौरान फायरिंग करने के तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है,
गांव भोरी निवासी शाहिद व हाकम वगैरह के घर में 4 बदमाश चोरी करने का प्रयास कर रहे थे तभी ग्रामीणों के जागने पर बदमाश भागने लगे,ग्रामीणों से घिरता देख बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर दी परंतु ग्रामीणों ने बदमाश जाहिद पुत्र अनीश निवासी नौगांव जुरहरा,साहिल पुत्र नसीर निवासी फतहपुर थाना पहाड़ी, मुनफेद पुत्र हनीफ निवासी वामनी को गिरफ्तार किया वहीं एक बदमाश मुर्सलीम पुत्र मेघा निवासी नौगांव जुरहरा भागने में सफल हो गया,पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि मेवात क्षेत्र में बाइक चोरी के नेटवर्क को चलाते है और बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते है।