भीलवाड़ा । रासेड़ गांव के एक युवक ने सलावटिया स्थित ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
बिजौलियां थाने के एचसी कालुराम ने बताया कि रासेड़ निवासी दुर्गालाल 35 पुत्र जीवण रैगर, अभी सलावटिया स्थित ससुराल में पत्नी सहित रह रहा था। दुर्गालाल वहां मजदूरी करता था। कल रात आठ-नौ बजे के बीच ससुराल पहुंचा और कमरे में सो गया। उसकी पत्नी अलग कमरे में सो गई। सुबह करीब 6 बजे पत्नी की नींद खुली तो उसने उस कमरे का दरवाजा खोला, जिसमें दुर्गालाल सोया था।
दुर्गालाल लटका मिला। उसके गले में पानी की प्लास्टिक नली का फंदा लगा हुआ था। यह देखकर पत्नी की चीख फूट पड़ी। महिला ने अपने पिता के साथ ही ससुराल रासेड़ भी सूचना दी। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे रासेड़ से मृतक का भाई शंभु रैगर सहित अन्य लोग बिजौलियां थाने पहुंचे और यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्गालाल का शव कब्जे में लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया गया। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दीवान कालुराम का कहना है कि अभी दुर्गालाल के खुदकुशी करने से संबंधित कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मृतक के भाई शंभु की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच कर रही है।
2023-10-05