Ajmer News :एसीबी ने नाका मदार चौकी के इंचार्ज asi को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share:-


अजमेर, 4 अक्टूबर (शिवेश दत्त) : लड़की भगाने के मामले में वांछित एक आरोपी को बचाने और रिश्वत न देने पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार करने की धमकी देकर परेशान करने की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अलवर गेट थाना के नाका मदार चौकी के इंचार्ज विजेंद्र सिंह मीणा को ₹7000 नगद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, खबर लिखे जाने तक मीरा के सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है और एसीबी के अधिकारी मीणा से पूछताछ कर रहे हैं,
जेसीबी अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पीड़ित विष्णु मौर्य ने शिकायत किया था कि अलवर गेट चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह मीणा उसे धमकी देकर ₹15000 की रिश्वत मांग रहा है शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार की रात करीब 8:30 बजे एडिशनल एसपी अतुल साहू के नेतृत्व में एसवी ने कार्रवाई करते हुए विजेंद्र सिंह मीणा को ₹7000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, एसीबी का कहना है कि चौकी इंचार्ज मीणा ने पीड़ित से शिकायत की पुष्टि होने से पहले ही ₹5000 वसूल लिए थे, आगे की पूछताछ जारी है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *