मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से मिलकर योजना बनाकर अपने पति की करवायी हत्या

Share:-

ब्लाईण्ड मर्डर खुलासा

मर्डर का खुलासा करते हुये वारदात में शामिल तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना आँधी क्षेत्र में मंगलवार को दांतली से महंगी जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति का पत्थर से सिर कुचला हुआ शव मिला था । घटना के संबंध में मृतक के शिनाख्त श्रियानाथ योगी निवासी नांगल करना होने पर मृतक के भाई द्वारा घटना के संबंध में रिपोर्ट पेश करने पर थाना आँधी पर प्रकरण संख्या 223/2023 धारा 302 , 201 , 397 भादस में दर्ज किया गया था । घटना की गंभीरता को देखते हुये डॉ . प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में तथा श्री प्रदीप कुमार यादव वृत्ताधिकारी वृत जमवारामगढ के नेतृत्व में श्री राममिलन पु ० नि ० थानाधिकारी थाना रायसर , श्री हरदयाल उ ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना आँधी , श्री सीताराम उ ० नि ० थानाधिकारी थाना जमवारामगढ वारदात के खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा अपने अथक परिश्रम द्वारा जघन्य ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करते हुए मात्र 24 घण्टों में 03 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है । पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर 12.32 पर सूचना मिली की दांतली घाटी बंधे के पास डैड बोडी पडी है । सूचना पर थानाधिकारी आँधी मय जाप्ता के मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो दांतली से महंगी रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की डेडबोडी पडी मिली जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था । जिस पर मृतक की शिनाख्त हेतु सोशल मिडीया पर मृतक की फोटो भेजकर आस पड़ौसियान व मुखबीरखाश व मृतक के भाई द्वारा मृतक की लाश की शिनाख्तगी श्रियानाथ ( सरिया ) पुत्र श्री भरतलाल नाथ जाति जोगी उम्र 42 साल निवासी जोगियो की ढाणी नांगल करना ग्राम पंचायत बलदेवगढ थाना टहला जिला अलवर के रूप में की गयी । घटना के संबंध में मृतक के भाई द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर थानाधिकारी थाना आँधी द्वारा अभियोग संख्या 223/2023 धारा 302 , 201 , 397 भादस में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई । पुलिस के उच्चाधिकारियों के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । एफएसएल डॉग स्कवायड व एमओबी टीम द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया । गठित टीम के द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त के अथक प्रयास कर सोशल मिडीया व अन्य तरिको से मृतक की पहचान की गयी । मृतक की पहचान श्रियानाथ ( सरिया ) पुत्र श्री भरतलाल नाथ जाति जोगी उम्र 42 साल निवासी जोगियो की ढाणी नांगल करना ग्राम पंचायत बलदेवगढ थाना टहला जिला अलवर के रूप में हुयी जिस पर गठीत टीम द्वारा ब्लाईण्ड मर्डर को वर्क आउट करने में अथक परिश्रम कर सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये , विशेष साईबर तकनिको का प्रयोग किया एवं आसूचना संकलित कर गठित टीम द्वारा महेश कुमार उर्फ रवि योगी , राजेश कुमार मीणा व महेन्द्र कुमार योगी को गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए अनुसंधान में पाया गया कि मृतक श्रियानाथ जोगी की पत्नी श्रीमति ममता देवी का करीब 2-3 वर्ष से अभियुक्त महेश कुमार उर्फ रवि योगी से प्रेमप्रसंग चल रहा था जिसके बारे में इनके परिवारजनो को कुछ समय से इनके संबंधों के बारे में संदेह उत्पन्न हो गया था जिससे इनके परिवारजन इन पर निगरानी रखने लग गये थे । मृतक श्रियानाथ जोगी व महेश कुमार उर्फ रवि जोगी जयपुर शहर में ई – रिक्शा चलाने का काम करते थे । मृतक श्रियानाथ जोगी महिने में 1-2 बार ही गांव आता था । मृतक श्रियानाथ योगी ने आज से करीब 9-10 महिने पहले जयसिंहपुरा खोर में एक प्लाट खरीदा था जहाँ पर कुछ दिनों के लिये मृतक श्रियानाथ की पत्नी भी रही थी । जहाँ पर मृतक की पत्नी ममता उसके पति की देखरेख के कारण अपने प्रेमी से नहीं मिल पाती थी जिस कारण वह कुछ समय बाद अपने ससुराल आकर रहने लग गयी थी । वर्तमान में मृतक श्रियानाथ योगी अपने लडके सहित प्लाट में जयसिंहपुरा खोर में रहता था पिछले कई महिनो से मृतक श्रियानाथ की पत्नी उसके गांव नांगल करना में ही रहती थी । मृतक श्रियानाथ की पत्नी श्रीमति ममता व उसके प्रेमी महेश कुमार उर्फ रवि योगी ने मिलकर योजना बनायी की श्रियानाथ को मारकर अपने रास्ते से हटा देते है उसके बाद दोनो जयसिंहपुरा खोर जयपुर वाले प्लाट में साथ – साथ रहेगें वहाँ पर समाज व परिवार का डर , भय भी नहीं रहेगा । इस योजना में महेश कुमार उर्फ रवि योगी ने अपने साथ जयपुर में ई – रिक्शा चलाने वाले गांव के ही राजेश कुमार मीणा उर्फ राजू मीणा व महेन्द्र कुमार योगी को रुपये व उनके ई – रिक्शा की किश्ते भरने का लालच देकर अपने साथ हत्या की योजना में शामिल कर लिया । दिनांक 02.10.2023 को मृतक श्रियानाथ योगी की पत्नी श्रीमति ममता ने अपने प्रेमी महेश कुमार उर्फ रवि को बताया कि आज मेरा पति श्रियानाथ मेरे पीहर फूटोलाव आ रहे है । जिस पर योजना के अनुसार महेश कुमार उर्फ रवि योगी ने मृतक श्रियानाथ योगी को राजेश कुमार मीणा , महेन्द्र कुमार योगी , मृतक श्रियानाथ योगी के साथ जयपुर से रवाना हो गये । महेश उर्फ रवि योगी ने योजना के अनुसार महेन्द्र कुमार योगी को जमवारामगढ में ही रोक दिया तथा अवगत कराया की आज हम मौका देखकर श्रियानाथ का मर्डर करेगें जब हम फोन करे तब हमारे पास आ जाना । जमवारामगढ से श्रियानाथ की मोटरसाईकिल पर ही महेश कुमार उर्फ रवि , राजेश कुमार मीणा तीनो सवार होकर अपने परिचित की भैंस दिखाने की कहकर योजनानुसार श्रियानाथ को दांतली की तरफ सुनसान जगह पर ले गये जहाँ एक पेड के पास मोटरसाईकिल रोक ली और पेड के पास बात करने की कहकर बैठ गये । उसके बाद राजेश कुमार मीणा ने एक छोटा पत्थर उठाकर मृतक श्रियानाथ की कनपटी के पास मारा जिससे वह अचेत होकर वही गिर गया उसके बाद महेश कुमार उर्फ रवि योगी व राजेश कुमार मीणा ने श्रियानाथ योगी के हाथ पैर पकडकर पेड से करीब 20-25 फूट दुरी पर बहुल की झाडियों के बीच खाली जगह में मृतक श्रियानाथ को सीधा लेटा दिया उसके बाद महेश कुमार उर्फ रवि योगी ने पेड़ के पास पड़े बड़े पत्थर से मृतक श्रियानाथ का सिर व चेहरा कुचलकर हत्या कर दी व उसकी पहचान छुपाने के लिये मृतक श्रियानाथ की जेब से मोबाईल व कागजात व मोटरसाईकिल लेकर वापस जयपुर चले गये ।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान का नाम पता 1. महेश उर्फ रवि पुत्र श्री लल्लूराम जाति योगी उम्र 35 साल निवासी नांगल करना ग्राम पंचायत बलदेवगढ थाना टहला जिला अलवर 2. राजेश कुमार पुत्र श्री प्रभुदयाल जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी बलदेवगढ थाना टहला जिला अलवर 3. महेन्द्र कुमार पुत्र स्व . श्री पप्पुराम जाति योगी उम्र 21 साल निवासी नांगल करना ग्राम पंचायत बलदेवगढ थाना टहला जिला अलवर विशेष योगदानः- उक्त घटना के खुलासे में श्री प्रकाश चन्द कानि . 1896 का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *