भरतपुर, 4 अक्टूबर :जिले के थाना चिकसाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे संख्या 21 पर स्थित गांव बरसो के निकट मंगलवार रात्रि 2 बजे एक स्लीपर बस ने ट्रोले में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस ड्राइवर, परिचालक सहित एक सवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वहीं दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई।
सूत्रों के अनुसार झुंझुनूं से चलकर ग्वालियर जा रही एसी स्लीपर बस ने बरसो गांव के निकट खड़े ट्रोले में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बस ड्राइवर कमलेश निवासी समसपुर जिला झुंझुनूं, परिचालक बिजेन्द्र सिंह निवासी महलो की ढाणी जिला झुंझुनूं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायलों की नाजुक हालत होने पर जयपुर ले जाया गया। जहां बंटी (22)निवासी मुंशीपुरा ग्वालियर मध्यप्रदेश ने रास्ते में दम तोड दिया जबकि सुनील निवासी राजापार्क जयपुर का ईलाज जयपुर में जारी है।
पुलिस के अनुसार पूजा पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी ग्वालियर, लीलूराम सैनी पुत्र भाबूराम निवासी सीकर, सीमा पत्नी लीलूराम निवासी सीकर, नवीन सैनी पुत्र नरेश निवासी सीकर, खुशबू कुमारी पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी दतिया मध्यप्रदेश, दीनबंधु पुत्र सुरेशचंद निवासी जहाजपुर शाहपुरा, बल्लू पुत्र चुन्ना निवासी झांसी उत्तरप्रदेश, संगीता पत्नी रणवीर सिंह निवासी झुंझुंनू, सुनीता पत्नी दिनेश निवासी झुंझुनूं, गौतम पुत्र महेन्द्र निवासी जोधपुर, शुभम पुत्र कृष्ण कुमारी निवासी जयपुर, वेताल पुत्र राजाराम निवासी ग्वालियर, लोकेश पुत्र फूल सिंह निवासी जयपुर, सगान सिंह पुत्र श्रीराम निवासी झुंझुनूं, भानूप्रताप पुत्र गुमान सिंह निवासी धौलपुर, आदित्य मेहरा पुत्र रामनारायण निवासी कटियार बिहार, प्रदीप पुत्र पदम सिंह निवासी रूपवास भरतपुर, संगीता पत्नी राजेश निवासी झुंझुनूं, राजेश पुत्र भगवान सहाय निवासी सीकर, अनिल पुत्र मनीराम निवासी चूरू, सुनील कुमार पुत्र बृजेश निवासी जयपुर, राजेश पुत्र हरिराम निवासी दतिया मध्यप्रदेश इस घटना में घायल हो गए। जिन्हें जिन्हें उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 2 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। जिससे बरसो गांव में जगा हो गई और लोग हाइवे की ओर भागे। जहां उन्होंने देखा कि एक एसी स्लीपर बस ने खराब खड़े ट्रोले में पीछे से टक्कर मार दी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में सवार घायलों को उतारने की कोशिश की लेकिन बस की केबिन ट्रोले के अंदर जा घुसी थी जिससे बस का दरवाजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एसी बस होने के कारण बस के समस्त शीशे बंद थे जिस पर पुलिस ने क्रेन मंगवाई और तीन के्रनों से बस को पीछे की ओर खींचकर घायलों को निकाला और उन्हें आरबीएम जिला अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया।
2023-10-04