जगह बदल बदल कर दे रहा था पुलिस को चकमा
आबूरोड सदर पुलिस टीम की कारवाई
आबूरोड, 4 अक्टूबर (ब्यूरो): आबूरोड सदर पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में बीते 18 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को राजकोट, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए जगह बदल बदल कर रह रहा था।पुलिस के अनुसार आबूरोड सदर थानाधिकारी जसवंतसिंह की अगुवाई में कांस्टेबल महावीरसिंह विरोली एवं देवीसिंह विरोली की टीम द्वारा बीते 18 साल से फरार चल रहे खडियार कॉलोनी पीएस हनुमानगढ़ निवासी जगदीश ऊर्फ संजय पुत्र नरोतमदास मोगाई को राजकोट, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को चकमा देने के लिए जगह बदल बदल कर रह रहा था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी साल 2006 में धोखाधड़ी के मामले में वांछित था। इसके बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार जगह बदल बदल कर रह रहा था। आरोपी द्वारा जो एड्रेस खडियार कॉलोनी पीएस हनुमानगढ़ एवं बी, डिविजन, नई वसात क्यारा जिला सूरत, गुजरात बताया गया था। वह भी गलत था। कई स्थानों पा दबिश देने के बाद उसे राजकोट, गुजरात से गिरफ्तार किया गया।