उदयपुर में जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी पर पथराव, यात्री सहमे

Share:-

उदयपुर, 04 अक्टूबर: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में यात्री गाड़ियों पर पथराव की घटनाएं बढ़ी हैं। भीलवाड़ा के बाद उदयपुर में गत रात जयपुर—उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई। जिसमें एसी कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना उदयपुर के राणा प्रताप स्टेशन से पहले बेड़वास का है। जहां से रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग तीन मिनट की बताई जा रही है। घटना मंगलवार रात करीब 9:15 बजे की है। एसी कोच नंबर सी-2 की 21 नंबर सीट वाली खिड़की पर पत्थर आकर लगा। जिससे कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस सीट पर दो युवक और एक महिला यात्री बैठे हुए थे। जो पथराव के बाद तुरंत वहां से खड़े हो गए। पथराव की आवाज सुनकर आसपास यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।

गौरतलब है कि सोमवार को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच पत्थर, सरिए व कुछ क्लिप मिली थीं। हालांकि, लोको पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया था। देर शाम दोनों पत्थर व सरिए रेलवे लाइन पर रखने वाले दो बाल अपचारी को डिटेन किया गया। इसी ट्रेन पर 25 सितंबर को भी पथराव हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *