— एक दिवसीय दौरे पर मालपुरा पहुंची एआईसीसी सचिव
— कांग्रेस के दावेदारों से किया वन-टू-वन विचार विमर्श
मालपुरा, 4 अक्टूबर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं राजस्थान कांग्रेस पार्टी की सह प्रभारी अमृता धवन बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर मालपुरा में रही। इस दौरान उन्होंने मालपुरा एवं टोडारायसिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले दावेदारों से वन-टू-वन संवाद किया। सबसे खास बात यह रही कि यहां दावेदारों के नाम की एक जम्बो सूची देखने को मिली, जिसमें कुल 37 दावेदारों में नाम सामने आए हैं। इस दौरान अमृता धवन के साथ मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं पीसीसी सचिव नरेश चौधरी और पीसीसी
सेक्रेटरी राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे मालपुरा पहुंचीं एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन का व्यास सर्किल के समीप ब्लॉक कांग्रेस की ओर से स्वागत किया गया, जहां से वह महेश सेवा सदन पहुंचीं। यहां पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दावेदारों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर उनसे उनके विचार जाने। साथ ही उनसे बातचीत के आधार पर यह अंदाजा भी लगाया कि विधानसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए उनकी क्या रणनीति होगी एवं क्षेत्र में उनके पास कितना जनसमर्थन हासिल है। विधानसभा क्षेत्र से आए विभिन्न दावेदारों के साथ उन्होंने एक-एक कर विस्तृत चर्चा कर उनके विचार जाने। इस दौरान यहां से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले सभी दावेदार यहां पहुंचे थे। हालांकि सभी दावेदारों को पहले ही यह साफ किया जा चुका था कि कोई भी अपने साथ समर्थको की भीड़ नहीं लेकर आएगा। इसके बावजूद कई दावेदार शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अपने कुछ समर्थकों एवं वाहनों के साथ यहां पहुंचे।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यहां से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के दावेदार बड़ी संख्या में देखने को मिले, जिसके चलते वन-टू-वन संवाद करने वाले दावेदारों की सूची में कुल 37 नाम सामने आए। दावेदारों के साथ वन-टू-वन विचार विमर्श के बीच मीडिया से बातचीत में अमृता धवन ने कहा कि निश्चित तौर पर मालपुरा एक ऐसी सीट है, जहां कई वर्षों से कांग्रेस नहीं जीती है। ऐसी सभी सीटों पर हमारा सर्वे चल रहा है, जिसमें यह सामने आ रहा है कि बीजेपी ऐसी कई सीटों पर हार रही है। मालपुरा भी एक ऐसी ही सीट है, जहां इस बार कांग्रेस जीत रही है।
यहां भले ही एक लंबा गैप रहा है, लेकिन इस बार स्थिति परिवर्तित होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हमने एक्सरसाइज की है और हमारे सर्वे भी चल रहे हैं, सर्वे के अलावा हमारी प्लानिंग भी है, जो कांग्रेस को जीत दिलाने में जरूर कामयाब होगी। बीजेपी यहां इतने सालों से जीत रही है, लेकिन क्षेत्र में विकास के लिए लोग आज भी तरस रहे हैं, विकास को लेकर लोगों में निराशा है और लोग अब बदलाव चाहते हैं।