उदयपुर-जयपुर वंदे भारत को बचाने वाला लोको पायलट स्टाफ सम्मानित

Share:-

उदयपुर, 03 अक्टूबर(ब्यूरो): उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को संभावित दुर्घटना से बचाने में सजगता बरतने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व लोको निरीक्षक को सम्मानित किया गया है। अजमेर मंडल के वर्ष 2023-2024 के उत्कृष्ट कर्मचारी के पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया।

अजमेर रेल मण्डल ने 02 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 20979 उदयपुर सिटी-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस को अपनी सजगता व सूझबूझ से संभावित दुर्घटना से बचाने वाले लोको पायलट मुबारिक हुसैन, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट प्रमेन्द्र सालवी तथा मुख्य लोको निरीक्षक विनोद विलफ्रेड को सम्मानित किया गया है।

उल्लेखनीय है अजमेर मंडल के चित्तौड़गढ़-अजमेर खण्ड में गंगरार स्टेशन से 9.53 बजे गुजरने के बाद सोनियाना स्टेशन से पहले किमी संख्या 158/19-18 पर लोको पायलट ने पटरियों पर दोनों ओर पत्थर रखे देखे, उन्होंने तुरंत आपात ब्रेक लगा दिए। ठीक 9.55 बजे ट्रेन थम गई। बाद में यह भी सामने आया कि लगभग 20-25 मीटर तक छोटे-बड़े पत्थर रखे हुए थे एवं लाइन पर लगी जोगल प्लेट के दोनों ओर लगभग 1-1 फीट लम्बी लोहे की रोड फंसाई हुई थी।

इसे गिट्टियों द्वारा ढंका हुआ था। गाड़ी मे मौजूद मुख्य लोको निरीक्षक एंव सहायक लोको पायलट ने नीचे उतरकर पटरियों पर रखे अवरोध हटाए और हथौड़े की सहायता से लोहे की रोड को निकालकर ट्रेक सुरक्षित किया। उसके बाद गाड़ी में कार्यरत ट्रेन मैनेजर से ऑलराइट लेकर अपनी गाड़ी को 10.01 बजे रवाना किया गया।

इस घटना में गाड़ी 6 मिनट लेट हुई। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मंगलवार को मण्डल कार्यालय मे मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने तीनों रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीना भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *