हेमन्त व्यास
भोपाल। भोपाल का मंगलवार को सफल ट्रायल रन हुआ है. सभी भोपालवासियों को कोटि-कोटि बधाई देता हूं. यह परिवहन के क्षेत्र में क्रांति है. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो के ट्रायल रन के अवसर पर कही.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मेट्रो भोपाल में परिवहन की क्रांति लाएगी. उन्होंंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसे सीहौर और विदिशा तक लेकर जाएंगे। मई जून तक आम लोग मेट्रो की सवारी कर पाएंगे. अब भोपाल का नाम मेट्रो सिटी में दर्ज हो गया.