-दोनों शादी करना चाहते थे, परिजनों ने नहीं दी अनुमति
जयपुर, 2 अक्टूबर (ब्यूरो): हरमाड़ा इलाके में सोमवार को एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या कर खुद का गला काटने का मामला सामने आया है। दोनों लोहामंडी रोड स्थित एक भूखंड के सामने खून से लथपथ हालत में पड़े थे। जिन्हें देखकर आस-पास के इलाके में हडक़ंप मंच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका ज्योति सैनी (21) कारोडियों की ढाणी चरण नदी की रहने वाली थी और घायल युवक किशन सैनी (25) बैनाड़ रोड का रहने वाला है।
पोस्टमार्टम के लिए ज्योति का शव कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं है। एसीपी चौमूं कैलाश जिंदल ने बताया कि ज्योति के पिता घर के पास कार रिपेयरिंग का वर्कशॉप चलाते है। किशन उनके वर्कशॉप पर मिस्त्री का काम करता है। करीब दो माह पहले किशन ने खुद का वर्कशॉप खोला है। ज्योति घर के पास स्थित स्कूल में पढ़ाती है। घटनाक्रम के अनुसार शाम करीब चार बजे दोनों कार में बैठकर लोहामंडी पहुंचे थे। यहां पर दोनों ने आपस में बातचीत के बाद कार में ही गला काट लिया। फिलहाल दोनों के परिजनों की ओर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी तक हत्या और सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आ पाई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। युवक-युवती शादी करना चाहते थे। लेकिन परिजनों ने इसके लिए सहमति नहीं दी। इस बात से खफा होकर दोनों ने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार पहले प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की और फिर खुद का गला काटा। खून ज्यादा निकलने से युवती की मौत हो गई, वहीं युवक का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हरमाड़ा थाना सीआई हिम्मत सिंह ने बताया कि इलाके में लोहा मंडी के पास एक खाली जगह पर हरियाणा नंबर की कार के पास खून से सने युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े थे। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। युवक की हालत खराब होने पर उसका इलाज चल रहा है।
दोनों घटनास्थल पर मिले
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार राजी नहीं था। सोमवार दोपहर दोनों घटनास्थल पर मिले। इसके बाद किशन ने युवती ज्योति की हत्या कर दी। फिर खुद के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे किशन बेहोश हो गया। कार के गेट खुले देख लोग मौके पर पहुंचे।