चुनावी रैली में पहनने वाले साफे का भी देना होगा हिसाब,खर्च पर चुनाव आयोग की रहेगी पैनी नजर, रेट लिस्ट जारी

Share:-


जयपुर, 2 अक्टूबर : चुनावी रैलियों में होने वाले स्वागत, चाय-नाश्ते के साथ ही पहनने वाले साफे का भी प्रत्याशियों को हिसाब देना होगा। चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार एवं चुनाव में खर्च होने वाली सामग्री की रेट लिस्ट जारी कर दी है। 2018 की तुलना में रेट में 20 परसेंट का इजाफा किया गया है। वाहनों के उपयोग की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। यानि इस चुनाव में प्रत्याशियों को पाई-पाई का हिसाब रखना होगा वरना बाद में आयोग का चाबुक चलेगा।
प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर आयोग पूरी तरह सतर्क हो गया है और चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाने वालों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। चुनाव में  लग्जरी कार, बोलेरो, इनोवा या एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पडऩे वाला है। वहीं बैटरी रिक्शा पर फ्लैक्स बैनर और लाउड स्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार करवाने का खर्चा भी बढ़ा दिया गया है। सभी वाहनों का प्रतिदिन का किराया 15 परसेंट तक बढ़ाया गया है। लग्जरी कारों का एक दिन का किराया नॉन एसी 2 हजार, जबकि एसी 3100 रुपए निर्धारित किया है। अगर प्रत्याशी इनका उपयोग चुनाव प्रचार-प्रसार के समय करता है, तो उसे इसका हिसाब रखना होगा और यह उसके चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी को चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए 40 लाख रुपए की लिमिट तय की है। चुनाव में रैलियां, रोड शो, सभा, चुनाव कार्यालय, चाय-नाश्ता, खाने-पीने सहित अन्य सभी खर्च का लेखा-जोखा प्रत्याशी को रखना होगा और बाद में आयोग के समक्ष पेश करना होगा। आयोग ने 130 से अधिक सामान, सामग्री के रेट तय किए हैं।

नामांकन दाखिल के साथ शुरू हो जाएगा खर्चे का मीटर
चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी ने जैसे ही नामांकन दाखिल किया उसका खर्चें का मीटर चालू हो जाएगा। खाने-पीने से लेकर प्रचार-प्रसार, वाहन आदि सभी के खर्च के लिए प्रत्याशी को रजिस्ट्रर में इंट्री करनी होगी। साथ ही आयोग द्वारा तय की गई रेट के मुताबिक ही उसकी इंट्री करनी होगी।
ये होगी रेट लिस्ट
चाय 5 रुपए, कॉफी 10, समोसा-कचौरी 12, लंच 50 रुपए पैकेट, डिनर 60 रुपए पैकेट, पानी कैंपर 20 रुपए प्रति 15 लीटर, मिनरल वाटर एक लीटर 12 रुपए, नमकीन 150 रुपए किलो, लड्डू 140 रुपए किलो।

खुद की गाड़ी होगी तो भी खर्चा जुड़ेगा
आयोग ने साफ कर दिया है कि प्रत्याशी भले ही अपनी गाड़ी यूज करे या फिर किराये की, उसका किराया उसके चुनावी खर्चे में जुड़ेगा। आयोग की रेट लिस्ट के अनुसार इंडिगो, डिजायर जैसी छोटी सेडान कार का किराया प्रतिदिन 28 सौ रुपए व इनोवा, बोलेरो, स्कॉर्पियों जैसी एसयूवी का किराया 31 सौ रुपए प्रतिदिन का तय किया गया है। ग्रामीण इलाकों के लिए जीप, कंमाडर का किराया 22 सौ रुपए निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *