-परिजनों ने सरकार से मांगा मुआवजा
जयपुर, 2 अक्टूबर (ब्यूरो): राजधानी के बनीपार्क इलाके में कलेक्ट्रेट सर्किल के पास स्थित पार्क के मंदिर परिसर में चौकीदार की गर्दन पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान आगरा निवासी सुनील कुमार (38) के रूप में हुई।
डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। इस दौरान एक अज्ञात बदमाश पार्क में आया और मंदिर परिसर में बैठे सुनील की गर्दन पर तेज धार हथियार से वार कर फरार हो गया। लहूलुहान हालत में सुनील मदद मांगने के लिए सडक़ पर आया तो उसे देखकर लोग चौंक गए। लोगों ने उसे तुरंत बनीपार्क के सैटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार सुबह सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई प्रेम सिंह की तरफ से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के शव सुपुर्द कर दिया। हत्यारे की तलाश के लिए पार्क के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी। इधर, मृतक सुनील के परिजनों ने भाई के हत्यारों को पकडऩे और इकबाल वाले मामले की तरह सरकार से मुआवजे की मांग की है।
कटी गर्दन पकडक़र सुनील पान की दुकान पर पहुंचा
सुनील बीते कुछ समय से पार्क में चौकीदारी सहित सार-संभाल का काम रहा था। वह एक ठेकेदार के अधीन जेडीए के अलग-अलग पार्कों में चौकीदारी करता था। रविवार शाम करीब 8 बजे वह कलेक्ट्रेट सर्किल वाले पार्क पर पहुंचा। जहां पर पार्क के अंदर किसी बदमाश ने उसकी गर्दन पर पीछे की तरफ से धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे सुनील की गर्दन आधी कट गई थी, खून बहना शुरू हो गया। सुनील ने खुद को संभाला और लहूलुहान हालत में गर्दन पकड़े-पकड़े पार्क के पास स्थित पान की दुकान पर पहुंचा। उसे इस हालत में देखकर दुकानदार चौंक गया। उसने स्कूटी से तुंरत सैटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
सोमवार को चौकीदार की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने अज्ञात हमलावरों को पकडऩे की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।