पीएम के बयान पर सीएम गहलोत व रंधावा का पलटवार

Share:-


-ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी योजनाओं को भाजपा ने किया था बंद

जयपुर, 2 अक्टूबर (विसं) : सांवलियाजी में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सीएम अशोक गहलोत एवं प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पलटवार किया है। सीएम ने अपने ट्वीट के जरिए कुछ योजनाओं को लिखकर बताया कि उनकी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया था। इसी के चलते वह अभी से जनहित को ध्यान में रखते हुए भाजपा से आग्रह कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत वास्तव में जादूगर हैं।
सीएम ने ट्वीट कर लिखा 2008 से 2013 के बीच जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरी सरकार की चलाई गई कई योजनाओं और परियोजनाओं को 2013 के बाद भाजपा सरकार ने रोक दिया था। वैसे तो ऐसी योजनाओं और परियोजनाओं की सूची बहुत लंबी है, लेकिन उदाहरण के लिए, पचपदरा रिफाइनरी, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा, दूध पर 2 रुपए लीटर सब्सिडी, जयपुर मेट्रो फेज 2 अंबाबाड़ी से सीतापुरा, केदारनाथ त्रासदी पीडि़तों को अनुकंपा नियुक्ति, कई मुफ्त दवाईयां, दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंककर पीता है। राजस्थान की जनता को अहसास है कि उनके हित और अधिकार की लोकप्रिय योजनाएं सिर्फ हमारी कांग्रेस सरकार में सुरक्षित हैं। कांग्रेस मतलब भरोसा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पीएम का लेवल बहुत बड़ा है, उस लेवल को छोटा नहीं करना चाहिए। पेपर लीक पर गहलोत सरकार ने कानून बनाया था। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी मान लिया कि राजस्थान सरकार अच्छा काम कर रही है, उसकी योजनाएं अच्छी हैं और इसी के चलते उन्हें बंद नहीं करेंगे।

गहलोत जादूगर, अब तो पीएम ने भी माना कि उनकी योजनाएं अच्छी : खेड़ा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वास्तव में सीएम अशोक गहलोत जादूगर हैं। अब तो पीएम मोदी ने भी कह दिया कि प्रदेश की योजनाएं अच्छी हैं और वह बंद नहीं करेंगे। मतलब साफ है कि उन्होंने गहलोत योजनाओं को सराहा है। पीएम भी मान चुके हैं कि गहलोत की योजनाएं जनहित की हैं। खेड़ा सोमवार को वार रूम में मीडिया पब्लिकेशन समिति की बैठक लेने जयपुर पहुंचे थे।

ईआरसीपी पर कांग्रेस की मुहिम जारी : रंधावा
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस की ईआरसीपी को लेकर निकाली जाने वाली यात्रा को लेकर कहा कि पार्टी की मुहिम जारी है। यात्रा रद्द नहीं बल्कि पोस्पेंड की गई है। सोमवार को रंधावा ने वार रूम में पार्टी कार्यकर्ता, टिकट दावेदार सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुनावी फीडबैक भी लिया।

हजारों करोड़ की सौगात पश्चिम राजस्थान को देंगे पीएम : शेखावत
जयपुर, 2 अक्टूबर (विसं) : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर आएंगे। वे पश्चिम राजस्थान वासियों को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देंगे। मोदीजी के दौरे को लेकर पश्चिम राजस्थान में अपार उत्साह है। शेखावत ने कहा कि जी-20 की समिट और नई संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जोधपुर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह है। वे उनके स्वागत के लिए उत्सुक और आतुर हैं। यहां की जनता भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए उत्साह से परिपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *