पीएम मोदी ने सीएम गहलोत, कांग्रेस व घमंडिया गठबंधन पर किए जमकर प्रहार

Share:-


भाजपा प्रदेश में रोजगार, सुरक्षा, विकास लाएगी, भ्रष्टाचारियों पर कसेगी नकेल

जयपुर, 2 अक्टूबर : गुटबाजी, आपसी प्रतिस्पर्धा कर प्रदेश में सीएम फेस बनने का सपना देखने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेवाड़ की धरा से साफ-साफ संदेश देकर कह दिया कि बीजेपी का चेहरा सिर्फ कमल है। प्रदेशभर में कमल खिलाना है और भाजपा को सत्ता में लाना है। मेवाड़ की धरा पर पीएम ने अपने करीब 30 मिनट के संबोधन में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस एवं घमंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी तो प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की याद भी ताजा कर दी। पीएम मोदी ने पेपर लीक व अपराधों के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी आएगी तो प्रदेश में रोजगार, सुरक्षा और विकास लाएगी। साथ ही भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शने की चेतावनी भी दे डाली। पीएम ने गारंटी देते हुए कहा कि बीजेपी किसी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी, आज कमीशन का खेल खत्म हो गया और लाभार्थी के पास सीधा पैसा पहुंच रहा है।
मरुधरा का रण जीतने के लिए करीब एक साल में यह पीएम का 10वां दौरा था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी, पांच साल में यही किया, भ्रष्टाचारी, दंगाई, अत्याचारी, गुंडा व कांग्रेस नेता खुद को राजस्थान की सरकार मान बैठा है। क्या ऐसी सरकार को रहना चाहिए, यह सरकार जानी चाहिए, एक दिन भी नहीं रहना चाहिए, यह सरकार नहीं चलेगी, मेवाड़ की आवाज पूरे राजस्थान की आवाज है। गहलोत ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली, सार्वजनिक रूप से कहा इसके लिए उनका आभार। मोदी ने कहा, प्रदेश में अत्याचार, अन्याय, महिलाओं, बेटियों के साथ होना कांग्रेस ने एक परंपरा बना दी। बाड़मेर, सूरतगढ़, भीलवाड़ा, जमवारामगढ़ की घटनाएं चिंतित करने वाली हैं। भाजपा आएगी तो महिला सुरक्षा लाएगी। मोदी ने कहा- आदिवासी, पिछड़े, दलित, गरीबों के हर काम मोदी पूरा कर रहा, कांगेे्रस मोदी को गाली देते या भाजपा सरकार की योजनाओं को रोकती है, कांग्रेस की सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार होता है। स्वच्छता अभियान कांग्रेस ने नहीं चलाया कारण इसमें भ्रष्टाचार व पैसा नहीं था।

राजे का संबोधन नहीं होने से मायूस समर्थक
सांवलिया की सभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का संबोधन नहीं होने से उनके समर्थकों में खासी मायूसी नजर आ रही है। इसके पहले जयपुर में पीएम के दौरे के समय भी राजे का संबोधन नहीं हुआ था। सियासी गलियारों में इसे साफ संकेत मान रहे हैं कि बीजेपी चुनाव में राजे को आगे नहीं करेगी। वहीं आज पीएम ने साफ तौर पर जिस अंदाज में कहा कि पार्टी का चेहरा कमल है, उसने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है।

मोदी गारंटी
– वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस ने छल किया, 500 करोड़ दिखा रहे थे, हमने 70 हजार करोड़ में पूरा किया, यह मोदी गारंटी थी।
-गरीब कल्याण की गारंटी, कोरोना काल में हर परिवार का चूल्हा चलता रहे, सभी को टीका लगे, सभी का इलाज हो, यह गारंटी मोदी ने पूरी की।
-आपका बेटा दिल्ली में बैठा है, पांच लाख रुपए तक इलाज की गारंटी दी और पूरी की।
-गरीब, दलित, असहाय को पक्के मकान देने की गारंटी भी मोदी की थी, जिसे पूरी की।
-नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी और सरकार आने पर हर घर में नल का जल आएगा, नर्मदा का पानी गुजरात के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में दिया, जबकि कई राज्य पानी के लिए लड़ रहे।
राजस्थान में कोई तीज-त्यौहार मना पाना संभव नहीं
पीएम ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर कोई तीज-त्यौहार शांति से मना पाना संभव नहीं है। कब दंगे हो जाएं, कब कफ्र्यू लग जाए, पता ही नहीं चलता। कामगार व व्यापारी काम को लेकर चिंतित है। इस विकास विरोधी सरकार को बदलना होगा। दंगाई, बलात्कारी, आतंकी को बीजेपी ही ठीक कर सकती है, यह भाजपा का ट्रेक रिकॉर्ड रहा है।
इस अवसर पर पीएम ने महिला आरक्षण बिल के साथ ही महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी दी। साथ ही कहा यह महिला आरक्षण बिल के खिलाफ थे, यह तो बिल फाड़ते हैं, अब मजबूरी में साथ देना पड़ा, घमंडिया गठबंधन महिलाओं को अपमानित करने वाली बात करते हैं। अब इसे जाति-धर्म से जोडक़र भ्रम फैला रहे हैं। इसके चलते आपको अपने वोट से इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब देना है। अपने घर से लेकर सभी को इसकी जानकारी दें।
प्रदेशाध्यक्ष जोशी की पीठ थपथपाई
पीएम ने कहा कि सीपी जोशी यहां के जनप्रतिनिधि हैं और यहां के मामले दिल्ली में पुरजोर तरीके से उठाते हैं। आज भी 7 हजार करोड़ के लोकार्पण-शिलान्यास कराया गया। इसी के चलते आज राजस्थान कह रहा भााजपा आएगी सुविधा समृद्धि लाएगी।
खजाना खाली करने में लगे गहलोत
मोदी ने कहा कि चुनाव हारने वालों को आभास हो जाता है और वह झूठी घोषणाएं करने में लग जाते हैं। ऐसा ही गहलोत कर रहे हैं और टीवी, अखबार में छाए रहने के लिए अपना खजाना लुटा रहे हैं। लोग भी समझ रहे कि यदि इतनी चिंता थी तो चार-पांच साल तक क्यों नहीं किया, सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे।
अपनों घोड़ो तो छांव मांय बांधणों, दूजा को बलबा दो
पीएम ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि अपनों घोड़ो तो छांव मांय बांधणों, दूजा को बलबा दो, यानि  यह अपनी तिजोरी भरते रहें और जनता को बेहाल छोड़ दो, यही इनकी हकीकत है।

भाजपा यह लाएगी
मोदी ने कहा-राजस्थान भरोसे से कह रहा कि बीजेपी आएगी तो गुंडागर्दी जाएगी, दंगे रुकवाएगी, पत्थरबाजी रुकवाएगी, बेईमानी रुकवाएगी, महिला सुरक्षा लाएगी, रोजगार लाएगी, सुख समृद्धि लाएगी।
झलकियां
-पीएम सुबह10 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, फिर करीब 11 बजे सांवलिया सेठ मंदिर और पूजा-अर्चना की।
-मंदिर से पीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
-हेलीपैड पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अगवानी की और मंदिर से लेकर प्रोजेक्ट लांचिंग एवं खुली जीप व मंच तक उनके साथ रहे।
-मोदी ने तिलक लगवाया, कलावा बंधवाया और दोनों हाथ जोड़ते हुए अभिवादन करते मंच तक पहुंचे।
-लांचिंग प्रोग्राम में पीएम से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संबोधन दिया, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नंबर नहीं आया।
-लांचिंग के पहले एक लघु फिल्म के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। यहां पर भी मंच पर गांधीजी की फोटो लगाई गई थी।
-लांचिंग प्रोग्राम में पीएम के एक तरफ अर्जुनराम मेघवाल व राजेंद्र राठौड़ तो दूसरी तरफ सीपी जोशी बैठे थे, जबकि राजे राठौड़ के बाद तीसरे नंबर पर थीं।
-लांचिंग स्थल से पीएम 15 मिनट में खुली जीप से मंच तक पहुंचे, महिलाएं जीप के आगे चल रहीं थीं और दोनों तरफ से लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे।
-मंच पर सीपी जोशी ने पीएम को मेवाड़ी पगड़ी पहनाई, स्मृति चिन्ह दिया और बड़ी माला से स्वागत किया।
-मंच पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद दीया कुमारी, कनकमल, सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई विधायक, सांसद आदि बैठे थे।
पीएम का ट्वीट
 एमपी के साथ-साथ राजस्थान के चौतरफा विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में चित्तौडग़ढ़ में कई विकास परियोजनाओं को शुरू करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके बाद ग्वालियर में जनहित के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। यहां भी अपने परिवारजनों के साथ संवाद करुंगा।
इन प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थाई कैंपस।
– मेहसाणा-भठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली-हनुमानगढ़ खंड।
– इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट।
– आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट।
– स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास।
– नेशनल हाईवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निर्मित 4 लेन सडक़।
– चित्तौडग़ढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण।
– चित्तौडग़ढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण।
– सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-552 ई के 76 किमी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और चौड़ाईकरण का कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *