नीलाम हुए PM Modi को मिले गिफ्ट्स

Share:-

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की 2 अक्टूबर से फिर नीलामी होने जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि प्रधानमंत्री को मिले उपहारों का यह ई नीलामी का पांचवां संस्करण है। इसमें कुल 912 उपहारों को रखा गया है, जो पीएम को देश विदेश में दौरों के दौरान मिले हैं। नीलामी से मिले धन का इस्तेमाल नमामि गंगे में होगा।इसमें सबसे कम कीमत का सामान 100 रुपए और अधिकतम की कीमत 64 लाख रुपए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राप्त उपहारों और स्मृति चिह्नों की शानदार श्रृंखला को प्रदर्शित करने वाले एक ई-नीलामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।कहां से खरीद सकेंगे नीलामी का सामान

बता दें कि PM Modi को मिले इन गिफ्ट्स को आप ई-नीलामी के जरिए 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको https://pmmementos.gov.in/ पर जााकर साइन इन करना होगा और जैसे आप दूसरे वेबसाइट पर ऑक्सन में शामिल होकर सामान खरीदते है यहां पर भी आपको उसी तरह खरीदना होगा ।ई-नीलामी के लिए उपलब्ध स्मृति चिन्हों का विविध संग्रह पारंपरिक कला रूपों की एक शानदार श्रृंखला को प्रदर्शित करता है, जिसमें पेंटिंग, जटिल मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प और आकर्षक लोक और आदिवासी कलाकृतियां शामिल हैं। इन वस्तुओं में से, कुछ को पारंपरिक रूप से सम्मान और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में प्रदान किया जाता है, जिनमें पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, टोपी और औपचारिक तलवारें शामिल हैं।

इस ई-नीलामी की उत्कृष्ट कलाकृतियों में मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ जैसे वास्तुशिल्प चमत्कारों की प्रतिकृतियां शामिल हैं। चंबा रुमाल, पट्टचित्र, ढोकरा कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसे उल्लेखनीय टुकड़े स्थायी और गहन सांस्कृतिक सार को प्रतिबिंबित करते हैं, जो विविध समुदायों के मूर्त और अमूर्त दोनों पहलुओं को समाहित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *