जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में तीन दिवसीय अखिल भारतीय श्री क्षत्रिय सरगरा क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें अखिल भारत से 16 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच सिरोही बनाम सरगरा आर्मी इलेवन जोधपुर के मध्य खेला गया जिसमें जोधपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में सिरोही ने आठ विकेट से जोधपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। जीतू को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सिरोही के राहुल को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी थे। साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण के जिलाध्यक्ष सलीम खान एवं नरेश जोशी, पार्षद इरफान बैली ने प्रतियोगिता में शिरकत कर खिलाडिय़ों का प्रोत्साहित किया। समारोह में आरएएस अनिल पवार, वैज्ञानिक मनीष भाटी, जगदीश भाटी, प्यारेलाल, सोहनलाल, सुरेश, राजेश, गणपत, क्रिकेट कोच सतीश गहलोत, आयोजन सचिव महेन्द्र वर्मा, अजय स्नेही एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2023-10-02