प्रधानमंत्री की सभा को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने संभाला मोर्चा

Share:-

सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का लिया जायजा, कंट्रोल रूम बनाया

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को जोधपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री की रावण का चबूतरा मैदान में प्रस्तावित सभा स्थल पर पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का अवलोकन कर उसकी समीक्षा की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और भाजपा के अन्य नेताओं ने आज रावण का चबूतरा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अक्टूबर को प्रस्तावित सभा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभा स्थल में किया जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि पश्चिमी राजस्थान के लिए यह सबसे सबसे बड़ा मौका है जिसमें भाजपा को पूरी ताकत लगानी है। शेखावत ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और महिला आरक्षण को लागू करने के बाद पीएम मोदी पहली बार जोधपुर आ रहे हैं। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं और खास तौर पर महिलाओं में काफी उत्साह है।

पूरी भाजपा जुटी तैयारियों में
पीएम मोदी की सभा में आमजन को निमंत्रण देने के लिए 12वीं रोड़ स्थित मण्डल कार्यालय पर जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। इसी प्रकार भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा भीतरी शहर में आमजन को पीले चावल बांटकर सभा में आने का निमंत्रण दिया गया। संगठन स्तर पर मण्डलवार बैठकें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ली गई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जनसभा में भाग लेने के का आह्वान किया जा रहा है। बता दे कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए पहले भी अगस्त और सितंबर में तैयारियां की गई। तब भी विकास कार्यों की सौगात देने के लिए पीएम आने वाले थे लेकिन अंतिम समय में यह कार्यक्रम फाइनल नहीं हुए। अब आचार संहिता लगना किनारे पर है, इसीलिए पीएम मोदी की चुनावी सभा से पहले विकास कार्यों की सभा करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *