राजनीति तेरे रंग निराले, कब किससे कहा जूते पॉलिश करवा ले
चुनावी तस्वीर या फिर जनता से प्रेम
महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की अजीब तस्वीर,
दौसा, 2 अक्टूबर : चुनाव जीतने के लिए नेता कोई सा भी काम कर सकते है। दौसा के एक विधायक ने तो जूते तक साफ कर डाले जो राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला जो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। गांधी जयंती की संध्या को विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की एक चर्चित तस्वीर सामने आई जिसमे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं। महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट लगाया गया, बाकायदा बैनर भी लगाया गया और उसके बाद विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का मोची अवतार देखने को मिला। विधायक ओम प्रकाश हुड़ला महवा में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आए। ऐसा नहीं है कि विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की ऐसी तस्वीर पहली बार आई हो, पूर्व में भी विधायक ओम प्रकाश हुड़ला इसी तरह अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बूट पॉलिश कर चुके हैं। पूर्व में विधायक के द्वारा माली की दुकान पर सब्जी बेचने, किसान की फसल काटने सहित अनेक तस्वीर चर्चा का विषय बनी थी लेकिन अब चुनावी सीजन में एक बार फिर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला मतदाताओं की बूट पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का कहना है कि बूट पॉलिश करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को यह एहसास कराया जाए कि विधायक छोटा होता है और मतदाता व कार्यकर्ता बड़े होते हैं।