केस ट्रांसफर की सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे याचिका
भरतपुर, 30 सितंबर (ब्यूरो ): हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुए दंगे भडक़ाने के आरोप में नूंह पुलिस की गिरफ्तारी के बाद अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर की जमानत के लिए डीग जिले की कामां कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मोनू को सुरक्षा कारणों से कोर्ट में नहीं लाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा से मोनू मानेसर की तरफ से 4 वकीलों की टीम डीग पहुंची थी। मानेसर के वकील अशोक बाबा ने बताया कि मोनू मानेसर मामले में आज बेल एप्लिकेशन पर बहस हुई है। हमने अपना पक्ष रखा है। मोनू मानेसर के परिजनों से पता लगा है कि उन्होंने मोनू की जान के खतरे को लेकर याचिका लगाई है। कामां न्यायालय के जमानत याचिका खारिज किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही हम मोनू मानेसर की सेफ्टी के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे। परिजनों से बात हुई है अगर वे चाहेंगे तो साथ ही राजस्थान दूसरे राज्य की जेल में मोनू मानेसर को ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमे मोनू मानेसर का नाम है। उस दिन की मोनू मानेसर की लोकेशन गुडग़ांव की है। जहां तक धारा 120बी की बात है, वह कोर्ट डिसाइड करेगी। अगर हमारे हक में फैसला होता है तो ठीक है, नहीं तो हम हाईकोर्ट जाएंगे। मोनू मानेसर की पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा होनी चाहिएए लेकिन कामां कोर्ट में यह सुविधा नहीं है।
दंगे भडक़ाने का है आरोप
हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुए दंगे भडक़ाने के आरोप में नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था। वही, नासिर जुनैद हत्या के आरोप में डीग पुलिस भी मोनू मानेसर की तलाश कर रही थी। जिसके बाद डीग पुलिस 12 सितंबर 2023 को ही मोनू मानेसर की कस्टडी लेकर भरतपुर आ गई। सबसे पहले पुलिस ने मोनू मानेसर को कामां कोर्ट में पेश किया और 2 दिन की पीसी रिमांड लेकर उसे मथुरा गेट थाने में रखा गया। 14 सितंबर को फि र से मोनू मानेसर को मथुरा गेट थाने से वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिए कामां थाने में पेश किया गया। तब कोर्ट ने मोनू मानेसर को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
2023-09-30