झालावाड़ जिले के ईलाका थाना पनवाड के ग्राम सुवालिया थाना पनवाड के जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या की घटना के 24 घण्टे के अंदर तीन अपराधी गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 28.09.2023 को जिला झालावाड के ईलाका थाना पनवाड के ग्राम सुवालिया थाना पनवाड के जमीन विवाद को लेकर बबलू उर्फ नरोतम पुत्र बद्रीलाल मीणा निवासी सुवालिया की हत्या कर दी गई.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकार की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त खानपुर तरूण कान्त सोमानी आर.पी.एस. के सुपरवजिन में रामकिशन गोदारा थानाधिकारी थाना खानपुर के नेतृत्व विशेष टीमो का गठन किया गया विशेष टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर मुलजिमान की धरपकड हेतु त्वरित एक्शन प्लान तैयार कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्तगण हसराज पुत्र कालूलाल जाति मीणा उम्र 48 साल निवासी सुहालिया थाना पनवाड 2. पुरूषोतम पुत्र कालूलाल जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी सुहालिया थाना पनवाड 3 अजय कुमार पुत्र कालूलाल जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी सुहालिया थाना पनवाड को आज दिनांक 30.09.2023 को ग्राम सिमलिया कोटा से थाना खानपुर एवं पनवाड टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण से प्रकरण हाजा मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है ।
2023-09-30