गुजरात ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 45 कार्टन एवं ट्रक जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

Share:-

आबूरोड रीको पुलिस की कारवाई

आबूरोड, 30 सितंबर (ब्यूरो): आबूरोड रीको पुलिस द्वारा मावल चौकी पर गुजरात ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 45 कार्टन एवं ट्रक जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान आबूरोड से गुजरात की ओर जा रहे एक लिलैंड ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 45 कार्टन पाए गए। शराब एवं ट्रक को जब्त कर मोगडा खुर्द, पुलिस थाना लुणी, जिला जोधपुर निवासी भगाराम पुत्र रघुनाथराम पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
इस टीम ने की करवाई
आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, विजयसिंह, रिनकुसिंह, दिलीपसिंह एवं मीठालाल की टीम सम्मिलित रही।

मामले की कर रहे हैं जांच
यह शराब जोधपुर के पास से भरी गई थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर ओर जानकारी जुटा रहे है।
सुरेश चौधरी, थानाधिकारी, पुलिस थाना, आबूरोड रीको।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *